hyundai kaha ki company hai | हुंडई कार का मालिक कौन है पूरी जानकारी हिंदी में. हुंडई मारुति सुजुकी के बाद भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली इस कंपनी को पता है किसने शुरू किया था एक साउथ कोरियन लड़के ने? नाम है चुंग जु-युंग। बचपन में सिर्फ दो वक्त की रोटी के लिए 17। 17 घंटों तक खेतों में काम किया। अमीर बनने का सपना लिए कई बार घर छोड़कर भागा।
यहाँ तक कि कई बार तो इसके बिज़नेस में आग लगने बाढ़ और युद्ध की वजह से खत्म हो गए लेकिन फिर भी हार ना मानते हुए इसने दुनिया के सबसे बड़े कार्य कंपनियों में से एक हुंडई को बनाया।
हुंडई कंपनी की पूरी कहानी
हुंडई मोटर कंपनी की कहानी 1967 में शुरू हुई जब जिसे चुंग जु-युंग ने दक्षिण कोरिया में स्थापित किया था शुरुआती दौर में कंपनी ने निर्माण क्षेत्र में काम किया लेकिन बाद में उन्होंने ऑटोमोबाइल इंटरी मारी
हुंडई ने 1975 में अपनी पहली कार एचटी एक्स-100, लॉन्च किया इसके बाद कंपनी ने 1980 के दशक में तेजी से विकास किया और अपनी पहली छोटी कार हुंडई एक्सेल को 1986 में अमेरिका में लॉन्च किया। इसने कंपनी को इंटरनेशनल बाजार में पहचान दी
चुंग जु-युंग के बारे जानकारी
इस कहानी की शुरुआत होती है 1915 में। जब एक गरीब कोरियन फैम्ली में चुंग जु-युंग का जन्म हुआ था, उनके पिता एक किसान थे जो अपने सात बच्चों का पेट पालने के लिए पूरे दिन खेतों में काम किया करते थे।
यु तो चुंग जु-युंग का सपना पढ़ लिख कर एक टीचर बनने का था, लेकिन गरीबी इतनी थी की कई बार तो भूखे पेट ही सो जाना पड़ता था। ऐसे में अच्छी एजुकेशन लेना उनके लिए खूबसूरत सपने से ज्यादा कुछ भी नहीं था।
खराब फाइनैंशल कंडीशन के चलते चुंग जु-युंग अपने पिता के साथ दिन भर खेतों में ही काम करते हुए बिताते। इसके अलावा कभी वह जानवरों को चलाने का काम करते तो कभी लकड़ियां काटकर उसे शहर बेचने लेकर जाते। लेकिन जब वह सिटी लाइफ को देखते थे तब उन्हें बहुत हैरानी होती थी।
हुंडई कंपनी का मालिक कौन है? | hyundai Ka Malik Kaun Hai
हुंडई मोटर कंपनी का मालिका हुंडई कंपनी का कोई मालिक नहीं है यह एक पब्लिक कंपनी है जिसका शेर जिसके पास जितना ज्यादा होगा वह कंपनी का उतना ही मालिक होगा और इस कंपनी के संस्थापक चुंग जु-युंग हैं, जिन्होंने 1967 में कंपनी की स्थापना की। चुंग जु-युंग का जन्म 1915 में हुआ था
- Hyundai Mobis (21%)
- National Pension Service (9%)
- Chung Mong-koo (5%)
- Chung Eui-sun (3%)
हुंडई किस देश की कंपनी है | hyundai Kaha Ki Company Hai?
हुंडई मोटर कंपनी दक्षिण कोरिया की एक ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी है। जिसकी स्थापना 1967 में चुंग जु-युंग द्वारा की गई थी और इस कंपनी का मुख्यालय सियोल में मौजूद है हुंडई कंपनी ने अपने शुरुआती साल में तेजी के साथ सफल हुई दुनिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बनी।
हुंडई कंपनी के सीईओ कौन है (hyundai Company Ke CEO Kaun Hai)
हुंडई कंपनी के दो सीईओ हैं (1) jaehoon chang जिसका जन्म 1964 में हुआ था (2) Dong Seock Lee इनका जन्म 1971 में हुआ यह दोनों हुंडई कंपनी के सीईओ है
हुंडई मोटर कंपनी के सभी वाहन
सेडान
- हुंडई सैंट्रो
- हुंडई एलेन्ट्रा
- हुंडई वरना
- हुंडई एलीट आई20
- हुंडई सोनाटा
एसयूवी
- हुंडई क्रेटा
- हुंडई पैसेंजर
- हुंडई सैंटा फे
- हुंडई अल्काजार
- हुंडई टक्सन
हैचबैक
- हुंडई आई10
- हुंडई आई30
- हुंडई आई20
इलेक्ट्रिक वाहन
- हुंडई आयोनिक 5
- हुंडई आयोनिक 6
- हुंडई कोना इलेक्ट्रिक
एमपीवी
- हुंडई वेरना
- हुंडई एलिट i20
स्पोर्ट्स कार
- हुंडई एन एक्स
- हुंडई वैलॉस्टर N