(Flipkart किस देश की कंपनी है फ्लिप्कार्ट कंपनी का मालिक कौन है Flipkart एक इंडिया की कंपनी है जिसकी स्थापना मई 1994 को हुई थी) Flipkart भारत की सबसे मशहूर और भरोसेमंद कंपनी है

इस कंपनी की स्थापना 2007 मे सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने किया था फ्लिपकार्ट ने भारत में ऑनलाइन शॉपिंग में लगा दिया है यह प्लेटफ़ॉर्म इलेक्ट्रॉनिक्स कपड़े घर के सामान किताबें और ग्रॉसरी जैसी लाखों सामान को बेचता है

फ्लिप्कार्ट कंपनी के बारे में | About Flipkart Company

Flipkart कंपनी के बारे में जानकारी

विवरणजानकारी
कंपनी का नामFlipkart
स्थापना वर्ष2007 बैंगलोर भारत
संस्थापकसचिन बंसल और बिन्नी बंसल
मुख्यालयबैंगलोर, कर्नाटक, भारत
प्रमुख उत्पादइलेक्ट्रॉनिक्स फैशन ग्रॉसरी फर्नीचर
प्रमुख सेल इवेंटBig Billion Days
डिलीवरी नेटवर्कभारत के लगभग हर क्षेत्र में उपलब्ध है
कर्मचारियों की संख्या30,000+ (2024 तक अनुमानित)
टैगलाइनAb Har Wish Hogi Poori

फ्लिप्कार्ट कंपनी का मालिक कौन है | Flipkart Ka Malik Kaun Hai

फ्लिपकार्ट भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है जिसकी स्थापना 2007 में सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने की थी हालांकि 2018 में वॉलमार्ट (Walmart) ने फ्लिपकार्ट का लगभग 77% हिस्सा खरीद लिया जिससे वॉलमार्ट फ्लिपकार्ट का सबसे बड़ा शेयर धारक बन गया। अभी के समय में फ्लिपकार्ट का मालिकाना हक वॉलमार्ट के पास है

फ्लिप्कार्ट किस देश की कंपनी है | Flipkart Kaha Ki Company Hai?

फ्लिपकार्ट भारत की एक प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी है जिसकी स्थापना 2007 में बैंगलोर कर्नाटक में की गई थी इस कंपनी को सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने शुरू किया था फ्लिपकार्ट भारत की कंपनी है और इसका मुख्यालय भारत में है 2018 में अमेरिका की रिटेल कंपनी वॉलमार्ट (Walmart) ने फ्लिपकार्ट का 77% हिस्सा खरीद लिया और आज के समय में Flipkart का मलिक वालमार्ट है

FAQ

फ्लिप्कार्ट कंपनी के सीईओ कौन है

Kalyan Krishnamurthy उन्होंने जनवरी 2017 में फ्लिपकार्ट के CEO का पद संभाला

फ्लिपकार्ट का असली मालिक कौन है?

फ्लिप्कार्ट की शुरुआत सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने मिल कर किया था लेकिन अब वालमार्ट ने 77 पर्सेंट का हिस्सा फ्लिप्कार्ट से खरीद लिया है अब फ्लिप्कार्ट का मलिक वालमार्ट है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *